चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Harjot Singh Bains seeks special trains for Guru Tegh Bahadur Ji’s martyrdom anniversary)पंजाब के तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा तथा जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर श्री आनंदपुर साहिब के लिए अतिरिक्त वंदे भारत एक्सप्रेस और विशेष ट्रेनों की मांग की है। यह अनुरोध श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया है, जो आगामी 22 से 25 नवंबर 2025 तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाई जाएगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बैंस ने अपने पत्र में लिखा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी ने सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। श्री आनंदपुर साहिब, जहां गुरु साहिब का पावन सिर (शीश) भाई जैता जी द्वारा वापस लाया गया था, आज भी उस अमर बलिदान की गवाही देता है।
Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर
वर्तमान में दिल्ली से अंब अंडौरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस श्री आनंदपुर साहिब होकर गुजरती है, परंतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बैंस ने इसकी आवृत्ति 15 से 30 नवंबर 2025 तक दोगुनी करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने दिल्ली, पटना साहिब, नांदेड़, अमृतसर और अन्य प्रमुख शहरों से स्पेशल शताब्दी ट्रेनों के संचालन की भी सिफारिश की है।
Video देखें: एक साथ 100 जंगली सुअरों की मौत,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बवाल
उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, करुणा और साहस को राष्ट्रीय श्रद्धांजलि देने का प्रतीक भी बनेगा