दीवाली पर ये 3 रत्न पहनना बेहद अशुभ! हो सकता है Money Loss

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Avoid These 3 Gemstones on Diwali — They Can Bring Money Loss and Bad Luck)दीवाली का त्योहार खुशियों, रोशनी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए अपने घरों को सजाते हैं, नई चीज़ें खरीदते हैं और शुभ फल प्राप्त करने के लिए रत्न धारण करते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर रत्न दीवाली के दिन पहनना शुभ नहीं होता। कुछ रत्न ऐसे हैं, जो इस पवित्र अवसर पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं, जिससे धन हानि, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार, तीन रत्न ऐसे हैं जिन्हें दीवाली पर पहनने से बचना चाहिए —
पहला है गोमेद (Hessonite), जो राहु का रत्न है और भ्रम, अस्थिरता तथा उलझन बढ़ाता है। दूसरा है लहसुनिया (Cat’s Eye), जो केतु का रत्न है और त्याग तथा तपस्या से जुड़ा है। यह रत्न दीवाली की भौतिक ऊर्जा से मेल नहीं खाता, इसलिए इसे इस दिन पहनना अशुभ माना गया है। तीसरा है नीलम (Blue Sapphire), जो शनि का रत्न है और भारी ऊर्जा लिए होता है। दीवाली पर इसे पहनने से शुक्र और बृहस्पति की शुभ ऊर्जा प्रभावित हो सकती है, जिससे आर्थिक नुकसान या मानसिक दबाव बढ़ सकता है।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

वहीं, विशेषज्ञों के अनुसार दीवाली पर पीला पुखराज, हीरा, ओपल और माणिक जैसे रत्न शुभ माने जाते हैं। ये न केवल सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं बल्कि आत्मविश्वास, सफलता और आर्थिक समृद्धि भी प्रदान करते हैं। इसलिए रत्न धारण करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहद आवश्यक है।

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।