जानिए एक लीटर पेट्रोल-डीज़ल पर कितना कमाता है पेट्रोल पंप का मालिक?

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(How Much Does a Petrol Pump Owner Earn Per Litre in India)भारत में आज भी अधिकतर वाहन पेट्रोल और डीज़ल से ही चलते हैं। हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों की समीक्षा की जाती है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इनकी दरें भिन्न होती हैं क्योंकि टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज हर राज्य का अपना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल पंप मालिक एक लीटर पेट्रोल या डीज़ल बेचकर वास्तव में कितना कमाता है?

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकारी नियमों के अनुसार, पेट्रोल पंप डीलरों को एक लीटर पेट्रोल पर ₹3.66 का कमीशन मिलता है। यह राशि रिफाइनिंग, ट्रांसपोर्ट, टैक्स और एंट्री ड्यूटी जैसे खर्चों को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है। पेट्रोल कच्चे तेल के रूप में देश में आयात होता है और देश के रिफाइनरी संयंत्रों में इसे प्रोसेस किया जाता है। रिफाइनिंग और ढुलाई की लागत को भी अंतिम कीमत में जोड़ा जाता है।

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।

वहीं, डीज़ल पर डीलर को प्रति लीटर ₹1.85 का कमीशन दिया जाता है। सरकार समय-समय पर इस कमीशन में संशोधन करती रहती है।
कीमतों में राज्यों के अनुसार अंतर का मुख्य कारण अलग-अलग वैट (VAT) दरें और परिवहन लागत हैं। उदाहरण के लिए, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पंजाब में पेट्रोल की दरों में अंतर इन्हीं कारणों से देखा जाता है।

Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !

पेट्रोल पंप मालिक को एक लीटर पेट्रोल पर ₹3.66 और डीज़ल पर ₹1.85 की कमाई होती है। टैक्स, रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्ट खर्चों के चलते हर राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं। यह मामूली कमीशन पंप मालिकों के लिए मुख्य आय स्रोत है, जो ईंधन बिक्री पर निर्भर करता है।

Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे पंजाब के युवकों ने वापिस आते ही करवाया,3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज,तीनो फरार !