गुरु तेग़ बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित “धर्म रक्षक यात्रा” बनेगी श्रद्धा और एकता का प्रतीक।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Sacred “Dharam Rakhyak Yatra” to Honor 350 Years of Guru Tegh Bahadur’s Supreme Sacrifice)दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने बताया कि श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी तथा उनके तीन अमर साथियों — भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी — की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित “धर्म रक्षक यात्रा” 13 नवंबर 2025 (गुरुवार) सुबह 9 बजे श्री आनंदपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा गुरु के महल से आरंभ होगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के दिव्य संदेश — धर्म की रक्षा, मानव अधिकारों की सुरक्षा और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने — को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित है।
यह पवित्र यात्रा तख्त श्री केसगढ़ साहिब, किला आनंदगढ़ साहिब, पंज प्यारा पार्क, कीरतपुर साहिब, गुरुद्वारा परिवार बिछोड़ा साहिब, भरतगढ़, घनौली, मलखपुर, गुरुद्वारा भट्ठा साहिब, रूपनगर, सोलखियां टोल प्लाज़ा, कुराली, पटियाला, खरड़, सत्तेवाल, लांदरा, बनूर और शंभू बॉर्डर होते हुए गुरुद्वारा मंजी साहिब, अंबाला पहुंचेगी, जहाँ संगत रात्रि विश्राम करेगी।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

अगले दिन 14 नवंबर (शुक्रवार) सुबह 9 बजे यात्रा गुरुद्वारा मंजी साहिब अंबाला से प्रस्थान कर अंबाला कैंट, शाहबाद, पिपली, कुरुक्षेत्र, तरावड़ी, करनाल, घरौंडा, पानीपत टोल, समालखा, सोनीपत, कुंडली, सिंघू बॉर्डर, बाईपास, लिबासपुर और गुरुद्वारा मजनूं का टीला साहिब होते हुए गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, चांदनी चौक, दिल्ली पहुंचेगी।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !

सरदार कालका ने कहा कि यह यात्रा केवल ऐतिहासिक स्मरण नहीं, बल्कि सिख पंथ की शान, शहादत की रूहानियत और गुरु घर से जुड़ाव का प्रतीक है। हर पड़ाव पर गुरबाणी की मधुर धुनों और शब्द कीर्तन से वातावरण भक्तिमय रहेगा।
उन्होंने संगत से अपील की कि वे परिवार सहित इस यात्रा में भाग लेकर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त करें। पालकी साहिब की लाइव लोकेशन और अन्य जानकारी के लिए www.dsgmc.in पर संपर्क किया जा सकता है।