RSS नेता के पोते की दिनदहाड़े हत्या से पंजाब दहला, खालिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(RSS Leader’s Grandson Shot Dead in Ferozepur; Khalistani Group Claims Responsibility)पंजाब के फिरोजपुर में शनिवार को उस समय सनसनी मच गई जब मेन बाजार में बदमाशों ने RSS नेता दीना नाथ के पोते नवीन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। नवीन अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहा था, तभी पीछे से आए दो हथियारबंद हमलावरों ने उसके सिर में गोली दाग दी। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस हत्या की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन शेर-ए-पंजाब ब्रिगेड ने ली है। संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए दावा किया कि नवीन अरोड़ा “हिंदुत्ववादी गिरोह के सदस्य” थे और सिखों को हिंदुत्व में मिलाने की कोशिश कर रहे थे। पोस्ट में खालिस्तान की स्थापना तक “जंग जारी रखने” की बात कही गई है। संगठन ने RSS नेताओं के खिलाफ हमले जारी रखने की धमकी भी दी है। पुलिस ने इस पोस्ट की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है।

Video देखें: सरकार व SGPC आमने सामने, श्री आनंदपुर साहिब में 350वा शहादत दिवस पर टकराव की स्थिति।

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें दो हमलावर तेजी से मौके पर पहुंचकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और दुकानदारों ने तुरंत शटर गिरा दिए। स्थानीय भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
नवीन के पिता बलदेव अरोड़ा ने बताया कि हमला तब हुआ जब उनका बेटा बच्चों को स्कूल से लेने निकला था। परिवार सदमे में है।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पंजाब BJP प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि यह घटना राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था का सबूत है और AAP सरकार अपराध रोकने में विफल रही है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी सरकार को घेरते हुए सीएम भगवंत मान से इस्तीफा मांगा।
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चाकचौबंद सुरक्षा: स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला का बड़ा बयान।