आखिर किससे होने जा रही है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी ? तारीख का खुलासा होते ही बढ़ी हलचल

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Smriti Mandhana to Marry Music Composer Palash Muchhal on November 23)भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और विश्व कप विजेता स्मृति मंधाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार मैदान पर अपने दमदार खेल की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर। स्मृति ने प्रसिद्ध संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ अपनी सगाई की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और क्रिकेट जगत से बधाइयों का तांता लग गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सगाई का ऐलान स्मृति ने एक बेहद खास और मनोरंजक वीडियो के जरिये किया, जिसमें वह अपनी साथी खिलाड़ियों — राधा यादव, जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी — के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आती हैं। इस वीडियो में स्मृति बॉलीवुड फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के मशहूर गीत ‘समझो हो ही गया’ पर थिरकते हुए अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इसे अब तक 1.9 मिलियन से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जो स्मृति की लोकप्रियता और इस खुशखबरी के प्रति प्रशंसकों की उत्सुकता को दर्शाता है।
सूत्रों के मुताबिक, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल इसी महीने 23 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। क्रिकेट और संगीत जगत की इस नई जोड़ी को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।

Video देखें: बेशर्मी की भी हद हो चुकी है। प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने तो माफिया के आगे घुटने टेक दिए है।