गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर CM मान–केजरीवाल ने बाबा बुढ़ा दल छावनी में टेका माथा

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(CM Mann & Kejriwal Offer Prayers at Baba Budha Dal Gurdwara)पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित ऐतिहासिक आयोजनों की शुरुआत आध्यात्मिक माहौल के साथ हुई। गुरद्वारा बाबा बुढ़ा दल छावनी में आयोजित श्री अखंड साहिब के आरंभ अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नतमस्तक होकर अकाल पुरख का आशीर्वाद लिया। दोनों नेताओं ने संगत के साथ ‘सरबत के भले’ की अरदास में शामिल होकर गुरु परंपरा के प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अमन, शांति और भाईचारे की शिक्षा संपूर्ण मानवता को मार्गदर्शन देने वाली है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के दिखाए रास्ते पर चलना हर नागरिक का कर्तव्य है। केजरीवाल ने भी गुरु ग्रंथ साहिब की पावन बाणी को सामाजिक समानता और मानवता की असली दिशा बताई।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

राज्य सरकार द्वारा 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर आयोजित इन विशेष कार्यक्रमों को गुरु तेग बहादुर जी की महान शिक्षाओं से प्रेरित बताया गया। मान और केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वे ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के धर्मनिरपेक्षता, मानवतावाद और आत्मबलिदान के आदर्शों को अपनाते हुए समाज में सद्भावना और एकता को मजबूत करें।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें इन आध्यात्मिक आयोजनों का हिस्सा बनने पर गर्व है, क्योंकि गुरु तेग बहादुर जी का आत्मबलिदान मानव इतिहास में अद्वितीय उदाहरण है, जिसने अत्याचार के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी। अंत में, उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।