क्यों 25 नवंबर को एक साथ तीन राज्यों ने किया पब्लिक Holiday का ऐलान ? जानें वजह…

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Public Holiday on November 25 in Punjab, Delhi & UP)देशभर में मंगलवार, 25 नवंबर को एक बड़ा धार्मिक सम्मान दिवस मनाया जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। श्रद्धा और समर्पण के इस दिन को लेकर सभी राज्यों की सरकारों ने विशेष व्यवस्थाएँ करने के निर्देश जारी किए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सबसे पहले दिल्ली सरकार ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि 25 नवंबर 2025 को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पावन शहीदी दिवस पर दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने इसे देश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान बताया।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने अवकाश कैलेंडर में संशोधन करते हुए बड़ा निर्णय लिया। पहले यूपी में यह अवकाश 24 नवंबर को निर्धारित था, लेकिन जनरल प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने आदेश जारी कर तारीख बदलकर 25 नवंबर, मंगलवार कर दी। सरकार का कहना है कि यह निर्णय ऐतिहासिक दिवस का सही रूप में पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

पंजाब में भी इस अवसर को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रम, नगर कीर्तन और समागमों का आयोजन होगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि शहीदी दिवस को बड़े पैमाने पर और शांति-सद्भाव के साथ मनाया जाए।
इस तरह 25 नवंबर को तीन बड़े राज्यों में जीवन आंशिक रूप से थमा रहेगा, जबकि देशभर में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन किया जाएगा।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।