नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Complete These Key Tasks Before November 30 or Face Penalties)नवंबर का आखिरी सप्ताह शुरू होते ही पेंशनरों, करदाताओं और केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए अलर्ट जारी हो गया है, क्योंकि 30 नवंबर कई अहम सरकारी प्रक्रियाओं की अंतिम तारीख है। सबसे बड़ा काम है—जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना, जिसे समय पर न करने पर दिसंबर से पेंशन रोकी जा सकती है। 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनरों को 1 अक्टूबर से ही यह सुविधा उपलब्ध है और वे इसे बैंक शाखा, CSC केंद्र, सरकारी दफ़्तर, UMANG या Jeevan Pramaan ऐप के जरिए जमा कर सकते हैं। वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डोरस्टेप सर्विस वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए काफी राहत देती है, जिसमें डाकिया घर पहुंचकर मिनटों में डिजिटल प्रमाण पत्र बनाता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इसके साथ ही, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Unified Pension Scheme (UPS) चुनने की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर ही है। NPS से UPS में आने के इच्छुक कर्मचारियों के लिए अब बहुत कम समय बचा है। UPS के तहत कर्मचारी बेसिक सैलरी व DA का 10% योगदान देंगे, जबकि सरकार 18.5% योगदान देगी। गारंटीड पेंशन मिलने के कारण यह योजना काफी आकर्षक मानी जा रही है। अंतिम तारीख चूकने पर कर्मचारी स्वतः NPS में ही बने रहेंगे।
Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary
इधर, टैक्स विभाग ने भी कई फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की है। इसमें अक्टूबर 2025 से संबंधित TDS फॉर्म—धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत TDS चालान-कम-स्टेटमेंट शामिल हैं। देरी पर जुर्माना लग सकता है। अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करने वाली कंपनियों व करदाताओं को भी फॉर्म 3CEAA (ट्रांसफर प्राइसिंग रिपोर्ट) इसी तारीख तक फाइल करना होगा।
समय सीमा चूकने पर पेंशन रोक, टैक्स नोटिस और वित्तीय देरी जैसी परेशानियाँ आ सकती हैं। इसलिए 30 नवंबर से पहले सभी आवश्यक कार्य पूरे करना बेहद ज़रूरी है।

















