पंजाब में वाहन चालकों के लिए नए निर्देश –सख़्त ट्रैफिक अलर्ट जारी !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Issues New Traffic Safety Guidelines)पंजाब में सर्दियों के साथ बढ़ती धुंध और उससे होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए जिला श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब के निर्देशों के बाद एसएसपी अभिमन्यु राणा (IPS) ने जिलेभर में विशेष जागरूकता मुहिम तेज़ कर दी है। पुलिस की टीमें गाँवों, कस्बों, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को सड़कों पर सुरक्षित चलने के नियमों के बारे में जागरूक कर रही हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

एसएसपी राणा ने कहा कि धुंध के दिनों में वाहन चालकों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। उन्होंने सलाह दी कि वाहन धीमी गति से चलाएँ, आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी रखें और ओवरटेक करने से पहले स्थिति का पूरा आकलन करें। उन्होंने विशेष रूप से लो-बीम लाइट के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि हाई-बीम धुंध में सामने आने वाले वाहन को चकाचौंध कर सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धुंध में सड़क के बीच वाहनों को रोकना बेहद खतरनाक है। यदि रुकना ज़रूरी हो तो इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। रात के समय होने वाले अधिकांश हादसों का कारण वाहन का सही से दिखाई न देना होता है। इसलिए ट्रैक्टर-ट्राली, टैंपो, बाइक और साइकिल सहित हर वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया गया है।

Video देखें: जाने किस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश और अब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सामने है क्या क्या चुनोतियाँ !

एसएसपी ने नशे में ड्राइविंग न करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, भारी वाहनों को शहर में कम से कम लाने और बाजारों में केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने माता-पिता से भी कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें—यह जानलेवा और कानूनन अपराध है।

Video देखें: पहले कार को मारी ट+क्क+र फिर ब+द+मा+शी पर उतर आया युवक।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary