ऊना में सरकार ने खोला विकास का नया खजाना, जानिए कितने गांवों तक पहुंचेगा पानी…

ऊना। राजवीर दीक्षित
(Mukesh Agnihotri Inaugurates ₹4.15 Cr Water Supply Scheme in Una) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के बेहड़ जस्वां में 4.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण किया। इस महत्वाकांक्षी योजना से बेहड़ जस्वां और त्याई पंचायत के सात गांवों — बागड़ू, घुंगराला, लडयाल चूक, बसूनी, धार गुजरां, त्याई और गिडगिड — की लगभग 2,700 जनसंख्या को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
उपमुख्यमंत्री ने इस योजना का नाम क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय हंसराज अकरोट के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अकरोट ने समाज सेवा और क्षेत्रीय विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया, जिसे भावी पीढ़ियों तक स्मरणीय बनाए रखना आवश्यक है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिले में पेयजल, सिंचाई और तटीकरण के 1,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। बीते तीन वर्षों में श्री चिंतपूर्णी क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं और लगभग 100 करोड़ रुपये के और काम अंतिम चरण में हैं। इनमें सीवरेज सिस्टम, पेयजल योजनाएं, सिंचाई नेटवर्क और तटीकरण कार्य शामिल हैं।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत और घर तक पानी पहुंचाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने क्षेत्र में ट्यूबवेलों के निर्माण और रखरखाव के लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित करने की भी घोषणा की।
वहीं, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सरकार के विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि आने वाले समय में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देशराज गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा और पंचायत समिति सदस्य राजपाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।