23 साल बाद बन रहा है दुर्लभ महा-संयोग; इन 3 राशियों के पास हो जाएगा “पैसा ही पैसा”

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Rare Astrological Alignment Brings Big Financial Luck in 2026)साल 2026 की मकर संक्रांति इस बार केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रही है। 14 जनवरी 2026 को 23 वर्षों बाद एक दुर्लभ और अत्यंत शुभ महा-संयोग का निर्माण हो रहा है, जो इससे पहले वर्ष 2003 में देखा गया था। इस खास दिन षटतिला एकादशी का व्रत, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग—तीनों का एक साथ संयोग बनना ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है। यही नहीं, मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर भी इस संयोग को और शक्तिशाली बना देगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह महा-संयोग खासतौर पर तीन राशियों—मेष, कर्क और कुंभ—के लिए जबरदस्त आर्थिक लाभ लेकर आने वाला है। मेष राशि के जातकों को लंबे समय से चली आ रही धन संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी। रुके हुए काम पूरे होंगे और निवेश या पुरानी संपत्ति से अचानक धन लाभ के प्रबल संकेत हैं।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

कर्क राशि वालों के लिए यह समय एक नए ‘गोल्डन पीरियड’ की शुरुआत साबित हो सकता है। करियर और व्यापार में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं, साथ ही आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति की खुशखबरी मिल सकती है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

वहीं, कुंभ राशि के जातकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। व्यापार में बड़ा मुनाफा, विदेशी यात्रा या अंतरराष्ट्रीय सौदों से सफलता के संकेत मिल रहे हैं।
मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, स्थिरता और नई शुरुआत का संदेश देता है। ऐसे में जब इस दिन इतने दुर्लभ और शुभ योग बनते हैं, तो उनका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है, जिससे यह मकर संक्रांति 2026 बेहद खास मानी जा रही है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।