श्री आनंदपुर साहिब में जनता दरबार: हरजोत सिंह बैंस ने मौके पर ही सुलझाईं जन समस्याएं, ‘सरकार आपके द्वार’ को मिली मजबूती।

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Harjot Singh Bains Holds janta darbar in Sri Anandpur Sahib)श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित लोक मिलनी कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब सरकार जनता के बीच पहुंचती है, तो समस्याओं का समाधान तेज़ और प्रभावी होता है। पंजाब के शिक्षा तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री एस. हरजोत सिंह बैंस ने पावरकॉम गेस्ट हाउस में लोक मिलनी का आयोजन कर आम लोगों की आवाज़ को सीधे सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के गांवों और कस्बों से आए सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं, नदी पर पुल निर्माण, बाढ़ प्रभावित इलाकों, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, पानी-बिजली की आपूर्ति, सड़कों, राजस्व मामलों और सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। मंत्री ने हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान पर ज़ोर दिया, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि “साडा विधायक, साडे विच” जैसे जनसंपर्क कार्यक्रमों को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। पहले जहां ये कार्यक्रम नंगल में होते थे, वहीं अब जनता की सुविधा के लिए इन्हें श्री आनंदपुर साहिब जैसे प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी सरकार की “सरकार आपके द्वार” पहल के तहत मंत्री स्वयं सैकड़ों गांवों में जाकर लोगों से सीधे संवाद कर चुके हैं।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस पहल का सबसे बड़ा लाभ कामकाजी लोगों, बुजुर्गों और छात्रों को मिला है, जिन्हें अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। साथ ही, इन बैठकों से सरकारी योजनाओं की जानकारी भी सीधे लोगों तक पहुंच रही है। कुल मिलाकर, लोक मिलनी ने पारदर्शी, संवेदनशील और जन-केंद्रित शासन की तस्वीर को और मजबूत किया है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।