मेयर चुनाव से पहले BJP पार्षद की भाभी की गिरफ्तारी, राजनीति में आया भूचाल!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Chandigarh Mayor Election Tension: BJP Councillor’s Sister-in-Law Arrested)चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से ठीक पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। वार्ड नंबर-4 की भाजपा पार्षद सुमन देवी की भाभी कोमल शर्मा की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। पंजाब पुलिस ने रविवार तड़के कोमल शर्मा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर मोहाली ले जाया। यह कार्रवाई पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड से जुड़े एक कथित फर्जीवाड़े के मामले में की गई है, लेकिन विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

आरोप है कि कोमल शर्मा आउटसोर्स आधार पर क्लर्क के पद पर कार्यरत थीं और दिसंबर 2025 से बिना ड्यूटी किए हाजिरी भेजती रहीं, जिसके आधार पर उन्हें वेतन मिलता रहा। जब समय पर हाजिरी रिपोर्ट नहीं पहुंची, तो जांच में गैरहाजिरी का खुलासा हुआ। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो के माध्यम से मामला मोहाली पुलिस तक पहुंचा और देर रात एफआईआर दर्ज कर सुबह गिरफ्तारी कर ली गई।
गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही भाजपा नेताओं और पार्षदों ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा सहित कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई कराने का आरोप लगाया। भाजपा का कहना है कि पार्षद सुमन देवी द्वारा हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन करने के बाद यह कार्रवाई की गई, ताकि मेयर चुनाव से पहले दबाव बनाया जा सके।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

गौरतलब है कि 29 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है, जिससे मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। हाथ खड़े कर वोटिंग होने के कारण क्रॉस वोटिंग की संभावना नहीं है और हर राजनीतिक कदम का सीधा असर चुनावी गणित पर पड़ रहा है। ऐसे में यह गिरफ्तारी केवल कानूनी कार्रवाई है या सियासी रणनीति—इसी सवाल पर सियासत गर्माई हुई है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।