ऊना में होने जा रहा है बड़ा औद्योगिक बदलाव, हिमाचल में खुलेगा विकास का नया अध्याय

ऊना। राजवीर दीक्षित
(MSME Technology Center to Boost Industrial Growth in Una)ऊना जिले के औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से यह सेंटर पंडोगा स्थित कम्युनिटी सेंटर भवन में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के औद्योगिक मानचित्र पर परवाणू में भी टेक्नोलॉजी सेंटर को स्वीकृति मिलना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस फैसले को हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय द्वारा देशभर में 13 नए टेक्नोलॉजी सेंटर-एक्सटेंशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें पंडोगा और परवाणू का चयन होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इन केंद्रों के माध्यम से उद्योगों को आधुनिक तकनीकी सहयोग मिलेगा, निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमन के अनुसार, इन टेक्नोलॉजी सेंटर्स में क्वालिटी टेस्टिंग, डिजाइनिंग, आधुनिक मशीनरी, टूल एंड डाई मेकिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, कैड-कैम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, स्टार्टअप और स्वरोजगार के लिए आधुनिक तकनीक से जोड़ने का अवसर मिलेगा। यह पहल ऊना सहित पूरे प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को नई मजबूती प्रदान करेगी।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।