फिर ठप हुईं ‘X’ की सेवाएं, भारत समेत दुनियाभर के हजारों यूजर्स परेशान!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(X Services Down Worldwide, Thousands of Users Affected)सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) एक बार फिर तकनीकी खामियों के चलते सुर्खियों में है। 13 जनवरी 2026 को X की सेवाएं अचानक ठप हो गईं, जिससे भारत समेत दुनियाभर के हजारों यूजर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह आउटेज वैश्विक स्तर पर देखने को मिला और इसका असर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे कई बड़े देशों में साफ तौर पर नजर आया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

आउटेज के दौरान यूजर्स को प्लेटफॉर्म के अहम फीचर्स इस्तेमाल करने में दिक्कतें आईं। कई लोग अपनी टाइमलाइन लोड नहीं कर पाए, वहीं नई पोस्ट डालने और डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजने में भी समस्याएं सामने आईं। इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग-इन तक नहीं कर सके, जिससे सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिली।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, इस तकनीकी खराबी को लेकर 28,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज करवाई। सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी यूजर्स ने X की सेवाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और समस्या पर सवाल उठाए।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह तकनीकी खराबी एलोन मस्क के उस ऐलान के महज दो दिन बाद सामने आई, जिसमें उन्होंने X के एल्गोरिदम कोड को ‘ओपन सोर्स’ करने की बात कही थी। मस्क ने 10 जनवरी को पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से न्यूज फीड और विज्ञापन प्रणाली के कोड को सार्वजनिक करने का ऐलान किया था।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

फिलहाल X की ओर से आउटेज के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी समस्याएं सर्वर फेल्योर, तकनीकी गड़बड़ी या इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर में खामी के कारण हो सकती हैं। हालांकि, वास्तविक रूप से प्रभावित यूजर्स की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।