नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Team India Hit by Injury Blow Ahead of T20 Series)टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ के बीच एक बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन की चोट के कारण न केवल वनडे सीरीज़ से बाहर हुए, बल्कि अब 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह चोट उन्हें वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान गेंदबाज़ी करते समय महसूस हुई थी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बीसीसीआई के मुताबिक, सुंदर की यह चोट 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर भी भारतीय टीम की चिंता बढ़ा रही है। लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के कारण टीम संयोजन पर असर पड़ रहा है। इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा भी सर्जरी के चलते टी-20 सीरीज़ के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं, जिससे मध्यक्रम की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
मैदान पर भी सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीतकर बढ़त बनाई थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड ने डेरिल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद टीम के प्रदर्शन में आई कमियों को स्वीकार किया है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
आगामी टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे। टीम में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में विराट कोहली एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।

















