गुरु नगरी को चमकाने की मुहिम: आनंदपुर साहिब में विशेष अभियान की शुरुआत!

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Special Cleanliness Drive Launched in Anandpur Sahib)नगर काउंसिल श्री आनंदपुर साहिब द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान तथा कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस के दिशा-निर्देशों के तहत विशेष सफ़ाई अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत सफ़ाई सेवकों की एक समर्पित टीम का गठन किया गया है। यह टीम नगर काउंसिल प्रधान हरजीत सिंह जीता के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन सफ़ाई कार्य करेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस विशेष अभियान की शुरुआत श्री आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के मुख्य मार्ग से की गई, जो शहर का प्रमुख और व्यस्त इलाका माना जाता है। नगर काउंसिल के कार्य साधक अधिकारी संगीत कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर मदन लाल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एडवोकेट मनदीप सिंह और सफ़ाई सुपरवाइज़र कैप्टन दलजीत सिंह की निगरानी में सफ़ाई सेवकों ने पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ सफ़ाई अभियान को अंजाम दिया।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

सेनेटरी इंस्पेक्टर मदन लाल ने इस मौके पर नागरिकों से अपील की कि वे घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही नगर काउंसिल के टेंपू या हाथ रेहड़ियों में डालें। इससे गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जा सकेगी और सूखे कचरे का पुनर्चक्रण संभव होगा। उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक, थर्मोकोल से बनी क्रॉकरी और अन्य प्लास्टिक सामग्री के प्रयोग से बचने तथा कचरा जलाने से परहेज़ करने की भी अपील की।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

नगर काउंसिल ने शहर के व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों से गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया है। इस अभियान में कई सफ़ाई सेवकों की भागीदारी ने यह संदेश दिया है कि स्वच्छता केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।