iPhone जैसी लुक वाला सस्ता फोन लॉन्च, कीमत 9 हजार से भी कम!

द टारगेट न्यूज डेस्क
(Affordable iPhone-Like Smartphone Launched Under ₹9,000)स्मार्टफोन बाजार में बजट सेगमेंट के ग्राहकों को लुभाने के लिए टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका प्रीमियम डिजाइन है, जो देखने में काफी हद तक iPhone 17 सीरीज से मिलता-जुलता नजर आता है। कम कीमत में आकर्षक लुक की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए यह फोन चर्चा का विषय बन गया है।
Tecno Spark Go 3 को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 23 जनवरी से अमेज़न और ऑफलाइन बाजार में शुरू होगी, जबकि आने वाले दिनों में यह फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और अरोरा पर्पल जैसे आकर्षक रंग विकल्पों में मिलेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें Android 15 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरा सेक्शन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। साथ ही 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

हालांकि, यह फोन केवल 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। मौजूदा समय में जब 10 हजार रुपये से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, तब विशेषज्ञ 5G विकल्प चुनने की सलाह देते हैं। इसके बावजूद, कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन चाहने वाले ग्राहकों के लिए Tecno Spark Go 3 एक आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।