नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Silver Soars Past ₹3 Lakh, Gold Hits New High)वैश्विक और घरेलू बाजारों में कीमती धातुओं ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 19 जनवरी, 2026 को चांदी और सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बनाकर बाजार में हलचल मचा दी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का ऐतिहासिक स्तर पार किया, जो अपने आप में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। मजबूत निवेशक मांग, औद्योगिक उपयोग में तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मार्च डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत में 4.71 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी ने नया कीर्तिमान बनाया, जहां इसके वायदा भाव 94.35 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए। विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और बढ़ती औद्योगिक मांग ने चांदी को अतिरिक्त मजबूती दी है, जिसके कारण हाल के सत्रों में इसका प्रदर्शन सोने से भी बेहतर रहा।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
वहीं, सोने की कीमतों ने भी निवेशकों को चौंकाया है। 10 ग्राम सोना 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,44,700 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव और संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाओं ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग को बढ़ा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी और उसके जवाब में संभावित प्रतिशोधी कदमों ने बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना दिया है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित पनाहगाहों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोना और चांदी दोनों की मांग में तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि वैश्विक तनाव और डॉलर की कमजोरी बनी रहती है, तो आने वाले दिनों में कीमती धातुओं की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

















