‘भिखारी’ निकला करोड़पति: 3 आलीशान मकान, कार और ड्राइवर देख अधिकारी भी रह गए हैरान!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Beggar Turns Crorepati in Indore)मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई यह चौंकाने वाली खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। शहर की सड़कों और सराफा क्षेत्र में वर्षों से भीख मांगने वाला एक व्यक्ति अचानक सुर्खियों में आ गया, जब उसकी असलियत उजागर हुई। ‘भिखारी’ समझे जाने वाले मांगी लाल के करोड़पति होने का खुलासा हुआ, जिसने न सिर्फ आम लोगों बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी हैरान कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘भिक्षा मुक्ति अभियान’ के तहत जब मांगी लाल को रेस्क्यू किया गया, तो जांच में पता चला कि वह सिर्फ भीख मांगकर जीवन यापन करने वाला व्यक्ति नहीं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। साधारण वेशभूषा, हाथ में जूती, पीठ पर बैग और लकड़ी की गाड़ी के सहारे वह लोगों की सहानुभूति बटोरता था और रोजाना 500 से 1000 रुपये तक कमा लेता था।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मांगी लाल भीख में मिले पैसों से सराफा क्षेत्र के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर कर्ज देता था। वह नियमित रूप से ब्याज वसूली के लिए इलाके में आता-जाता था। यह खुलासा प्रशासन के लिए भी चौंकाने वाला रहा।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

नोडल अधिकारी के अनुसार, मांगी लाल के पास इंदौर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकान हैं, जिनमें एक तीन मंजिला मकान भी शामिल है। इसके अलावा उसके पास तीन ऑटो हैं, जिन्हें वह किराए पर चलवाता है, और एक लग्जरी डिज़ायर कार भी है, जिसके लिए उसने ड्राइवर तक रखा हुआ है। वह अपने माता-पिता के साथ अलवास क्षेत्र में रहता है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

प्रशासन की सख्ती के तहत फरवरी 2024 से अब तक हजारों भिखारियों की पहचान कर उन्हें पुनर्वास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। इस मामले ने न केवल भिक्षावृत्ति की सच्चाई उजागर की है, बल्कि समाज को सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि दिखावे के पीछे की हकीकत कितनी अलग हो सकती है।