क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए बड़ी खबर: RBI ने 3 अहम नियमों में किया बदलाव!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI Changes 3 Key Rules for Credit Card and Loan Users)क्रेडिट कार्ड और लोन लेने वालों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से बड़ी राहत और सख्ती, दोनों देखने को मिल रही है। RBI ने बैंकिंग और पर्सनल फाइनेंस से जुड़े तीन अहम नियमों में बदलाव किया है, जिनका सीधा असर आम लोगों के क्रेडिट स्कोर, लोन की शर्तों और बैंक खातों पर पड़ेगा। इन नए नियमों का मकसद वित्तीय सिस्टम को ज़्यादा पारदर्शी बनाना, ग्राहकों के हितों की रक्षा करना और धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों पर लगाम कसना है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नए नियमों के तहत अब क्रेडिट स्कोर महीने में एक बार नहीं, बल्कि लगभग हर हफ्ते अपडेट होगा। बैंकों और वित्तीय संस्थानों को महीने में चार बार क्रेडिट से जुड़ा डेटा अपडेट करना होगा। इसका मतलब यह है कि समय पर EMI या क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर तेज़ी से बेहतर हो सकता है, वहीं एक भी डिफॉल्ट तुरंत आपके स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अब क्रेडिट स्कोर पर नज़र रखना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गया है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

इसके अलावा, 1 जनवरी 2026 से फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन पर प्रीपेमेंट और फोरक्लोज़र चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिए जाएंगे। इससे ग्राहक बिना किसी पेनल्टी के अपना लोन समय से पहले चुका सकेंगे या कम ब्याज दर के लिए बैंक बदल सकेंगे, जिससे ब्याज में बड़ी बचत संभव होगी।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

RBI ने डॉर्मेंट बैंक खातों को लेकर भी सख्ती बढ़ा दी है। 12 महीने तक लेन-देन न होने पर खाता निष्क्रिय और दो साल तक गतिविधि न होने पर डॉर्मेंट माना जाएगा। ऐसे खातों का नियमित ऑडिट और KYC अपडेट अनिवार्य होगा। कुल मिलाकर, ये बदलाव आम लोगों को ज़्यादा सतर्क, जिम्मेदार और आर्थिक रूप से जागरूक बनाने की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।