अगर आप बुज़ुर्गों के साथ हवाई सफ़र कर रहे हैं, तो टिकट बुक करने से पहले यह खबर ज़रूर पढ़ें!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Senior Citizens Get Big Benefits on Air Travel)अगर आप अपने माता-पिता या परिवार के किसी बुज़ुर्ग सदस्य के साथ हवाई सफ़र की योजना बना रहे हैं, तो टिकट बुक करने से पहले यह खबर जानना बेहद ज़रूरी है। बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि हवाई यात्रा के दौरान सीनियर सिटिज़न यात्रियों के लिए कई खास रियायतें और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जानकारी के अभाव में अक्सर बुज़ुर्ग इन लाभों से वंचित रह जाते हैं, जबकि सही योजना से उनका सफ़र न केवल सस्ता बल्कि कहीं ज़्यादा आरामदायक भी बन सकता है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

देश की प्रमुख एयरलाइंस बुज़ुर्ग यात्रियों को घरेलू उड़ानों के बेस फेयर पर 5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं। एयर इंडिया इकॉनमी क्लास के बेस फेयर पर 25 प्रतिशत तक की छूट देता है, बशर्ते टिकट यात्रा से कम से कम तीन दिन पहले बुक किया गया हो। स्पाइसजेट सीधी घरेलू उड़ानों पर 14 प्रतिशत तक की रियायत देता है, जबकि इंडिगो में 6 से 10 प्रतिशत की छूट के लिए वेबसाइट पर ‘6E Senior Citizen’ विकल्प चुनना आवश्यक होता है। वहीं अकासा एयर अपने ‘Saver’ फेयर पर बुज़ुर्गों को 5 प्रतिशत तक की छूट प्रदान कर रही है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

सिर्फ किराए में छूट ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर बुज़ुर्गों के लिए कई मुफ्त सुविधाएं भी मौजूद हैं। इनमें चेक-इन काउंटर से लेकर विमान की सीट तक मुफ्त व्हीलचेयर और सहायक की सुविधा, लंबी कतारों से बचाने के लिए प्रायोरिटी बोर्डिंग और टर्मिनल के अंदर ऑटोमेटेड बग्गी की सुविधा शामिल है। इससे बुज़ुर्ग यात्रियों को चलने-फिरने में होने वाली परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, बुज़ुर्ग यात्रियों को बुकिंग के समय गलियारे वाली सीट चुननी चाहिए, जरूरी दवाइयों को डॉक्टर की पर्ची के साथ हैंड बैग में रखना चाहिए और कनेक्टिंग फ्लाइट्स की बजाय नॉन-स्टॉप उड़ानों को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही, रियायती टिकट पर यात्रा करते समय उम्र से संबंधित पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है।
कुल मिलाकर, थोड़ी सी जानकारी और समझदारी से बुज़ुर्गों की हवाई यात्रा सुरक्षित, आरामदायक और किफायती बनाई जा सकती है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।