500 रुपये का नोट बंद हो जाएगा! पूरी जानकारी पढ़ लें!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Truth Behind Viral Claim on ₹500 Note Ban)सोशल मीडिया के दौर में एक बार फिर 500 रुपये के नोट को लेकर फैली अफवाहों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हाल के दिनों में तेजी से वायरल हो रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपये के नोट को बंद करने जा रही है। इस दावे को और विश्वसनीय बनाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीरों वाले ग्राफिक्स भी शेयर किए गए, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हालांकि, इस वायरल दावे की सच्चाई कुछ और ही निकली। सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेक एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर की जांच कर इसे पूरी तरह झूठा और फर्जी करार दिया है। PIB ने साफ तौर पर कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपये के नोट को बंद करने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही यह जानकारी भ्रामक है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

विशेषज्ञों के अनुसार, देश की मुद्रा और नोटों से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला केवल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित किया जाता है। ऐसे में व्हाट्सऐप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही अपुष्ट खबरों पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

फर्जी खबरों का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे जनता में अफरा-तफरी का माहौल बनता है और बैंकिंग सिस्टम पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, जैसा कि 2016 की नोटबंदी के समय देखने को मिला था। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करें और केवल RBI की वेबसाइट या सरकारी माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।
फिलहाल, 500 रुपये का नोट पूरी तरह वैध है और इसे लेकर फैलाई जा रही सभी खबरें निराधार हैं।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।