अमृतपाल ने फिर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाज़ा, संसद सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Amritpal Singh Moves High Court Again to Attend Parliament)पंजाब की राजनीति में एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। खडूर साहिब से लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह ने संसद के आगामी बजट सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति के लिए दोबारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उनकी यह याचिका ऐसे समय में आई है, जब संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने वाला है और देश की आर्थिक दिशा तय करने से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अमृतपाल सिंह ने अपनी याचिका में दलील दी है कि एक निर्वाचित सांसद होने के नाते संसद सत्र में उपस्थित रहना उनका संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा है कि संसद में शपथ ग्रहण, प्रश्नकाल और महत्वपूर्ण बहसों में भाग लेना एक जनप्रतिनिधि का मूल कर्तव्य है, जिससे वे अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज़ राष्ट्रीय मंच पर उठा सकें।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। इससे पहले भी उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उस दौरान अदालत ने राज्य के गृह सचिव और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर उनकी पैरोल को रद्द कर दिया गया था।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस बार अमृतपाल सिंह ने अदालत को आश्वस्त किया है कि यदि उन्हें अनुमति दी जाती है तो वे कोर्ट द्वारा निर्धारित सभी शर्तों का पूरी तरह पालन करेंगे। यह मामला न केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे निर्वाचित प्रतिनिधियों के अधिकार, जिम्मेदारियों और कानून व्यवस्था के बीच संतुलन को लेकर नई बहस छिड़ सकती है। अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में इस मामले की दिशा तय करेगा।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।