The Target News
नंगल/ चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
पंजाब के चर्चित विकास बग्गा हत्याकांड को लेकर आज नंगल में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम ने जांच की। इस दौरान उनके साथ हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर भी शामिल रहे।
➡️ नंगल में NIA टीम के साथ लाये गए गैंगस्टरों का Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें।
नंगल के रेलवे रोड़ पर स्थित विकास बग्गा के ग्रह स्थान पर पहुंची एनआईए की टीम ने सारे मामले को बारीकी से खंगाला है।
भारी पुलिस बल के साथ यहां आई उक्त टीम की अगुवाई एनआईए के इंस्पेक्टर आशीष चौधरी ने की। जबकि स्थानीय तौर पर सुरक्षा की जिम्मेवारी नंगल थाना के प्रभारी हरदीप सिंह ने संभाली।
इस दौरान नंगल के रेलवे रोड़ पर भारी पुलिस सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। जानकारी के अनुसार उक्त हत्याकांड में शामिल प्रमुख आरोपियों को भी साथ लाया गया था।
इन गैंगस्टरों से टीम ने पूछताछ में यह भी कबूल करवाया की विकास बग्गा को मारने के लिए लिए किन किन रास्तो, स्रोतों व सहयोगियों की मदद ली गई है। जिस पर एनआईए आगे काम कर रही है।
➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
नंगल पहुंची एनआईए की टीम से पत्रकारों ने जब कुछ सवाल पूछने चाहे तो उन्होंने फिलहाल जांच प्रक्रिया के दौरान कुछ भी बताने से इनकार किया है।