The Target News
नंगल/ऊना । राजवीर दीक्षित
भूत-प्रेत का साया, सुख शांति, कारोबार में वृद्धि जैसे कई उपायों को करवाने में फंसे नंगल के एक कारोबारी ने 50 लाख रुपए से ज्यादा पैसे गवा लिए। असलियत सामने आते ही अब ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने पैसे वापिस पाने के लिए नंगल थाना का रुख किया है।
नंगल शहर के बर्तन बेचने वाले मशहूर कारोबारी से हिमाचल के ऊना का रहने वाले युवक 52 लाख रुपए ठग कर ले गए है। ‘माइंड क्लीनिंग प्रोसेस’ के साथ कि गयी उक्त कारोबारी के साथ ठगी में पहले उसे बताया गया था कि किस तरह उसके घर मे भूत-प्रेत व अशांति का साया है। ठगी करने वालो ने व्यापारी को यह भी बताया कि कारोबार में वृद्धि चाहिए,बच्चो का स्वास्थ्य दरुस्त रखना है तो उपाय करने ही होंगे। जिसके झांसे में उक्त कारोबारी फंस गया।
➡️ नंगल में NIA टीम के साथ लाये गए गैंगस्टरों का Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें।
हिमाचल के ऊना से सम्बन्ध रखने वाले उक्त ठग ने करीब 9 से 11 लाख रुपए के जेवर व 42 लाख रुपए नगद नंगल के कारोबारी से ठग लिए है। इसके इलावा और तो कई समान ऐसे है जिसकी कोई गिनती ही नही की जा सकती है। मामला गंभीर होते देख पीड़ित ने स्थानीय एक पूर्व पार्षद की मदद भी मांगी है। जिसके बाद तमाम सबूतों के साथ शिकायत नंगल थाना के पास दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
आपको बता दे ठगों को कानून का डंडा दिखते ही उन्होंने कुछ पैसा वापिस करने की बात करते अपने कुछ चेक नंगल के व्यापारी को दिए जो बैंक में पैसा न होने की वजह से वापिस आ गए।