चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Bogus Doctor Scams Senior Citizen at Mohali Hospital) फर्जी डॉक्टर मोहाली के सिविल अस्पताल में इलाज करवाने गए बुजुर्ग मरीज से 20 हजार रुपए ठग ले गया है। पता तो तब चला जब आरोपी के बारे में मरीज ने पड़ताल शुरू की।
➡️ देखें Video: सीएम भगवंत सिंह मान ने सांसद हरसिमरत कौर बादल ने यह क्या कह दिया
पीड़ित शिकायतकर्ता ईश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर-56 के रहने वाले हैं। वह ईसीजी करवाने अस्पताल गए थे। ईसीजी के लिए पर्ची कटवाकर खड़े ही हुए थे। तभी वहां पर एक व्यक्ति आया।
➡️ पेरिस ओलंपिक में पहला मैडल जितने वाली मनु भाकर से देखें प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने बात की, Video देखने के लिए इस Line को दबाए।
उसने खुद को शर्मा डॉक्टर बताया। फिर उसने उनसे पूछा कि क्या आपने ईसीजी करवानी है। उन्होंने हां में जवाब दिया। इसके बाद उसने कहा कि थोड़ा वेट करो। अंदर लड़कियों की ईसीजी हो रही है।
इसके बाद वह ईसीजी वाले कमरे में गया। फिर अंदर से कॉटन लेकर आया। इसके बाद उनसे पूछा कि क्या आपके पास 500-500 के नोट है। तो मैंने उसे जवाब दिया कि उनके पास 20 हजार रुपए के 500-500 के नोट जेब हैं।
उसने कहा कि यह नोट मुझे दे दो और मैं आपको बड़े नोट दे देता हूं। उसने दलील दी कि वह शर्मा डॉक्टर है, उस पर विश्वास रखे। इसके बाद उसने उन्हें पैसे दे दिए।
ईश्वर दत्त ने बताया कि जब वह वहां से ईसीजी वाले कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ से डॉक्टर शर्मा के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि वहां कोई शर्मा डॉक्टर ही नहीं है।
अब मरीज ने अस्पताल के अंदर स्थित पुलिस चौकी पर इस बारे में शिकायत दे दी है। आरोपी कैमरे में कैद जरूर हुआ है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।