सांसद मनीष तिवारी के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती: जाने चुनाव के दौरान क्या लगाया गया आरोप, भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने दायर की याचिका।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Manish Tewari’s Victory Challenged in High Court: BJP’s Sanjay Tandon Takes Legal Action) सांसद मनीष तिवारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार रहे संजय टंडन ने उनकी जीत को अदालत में चुनौती दी है।

➡️ Video: हिमाचल के ऊना में पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 दर्जन से अधिक घायल।

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार मनीष तिवारी की जीत को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इसको लेकर उन्होंने अदालत में एक याचिका दाखिल की है।

अपनी याचिका में टंडन तिवारी पर लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्ट आचरण में शामिल होने का आरोप लगाया है और अदालत से उनकी जीत को रद्द करने की अपील की है। तमाम सबूतों के साथ दाखिल की गई याचिका को लेकर अदालत ने अगली तारीख दी है।

संजय टंडन की तरफ से वकील चेतन मित्तल, आशु एम पंछी और सत्यम टंडन हाईकोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे हैं। टंडन की याचिका पर अदालत ने नोटिस जारी किया है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।