Big Breaking; हिंदू नेता विकास बग्गा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, NIA ने वांछित भगोड़ा किया गिरफ्तार, जाने सारी जानकारी।

लुधियाना/चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Ludhiana Police and NIA Arrest Fugitive in Vikas Bagga Murder Case) विश्व हिंदू परिषद की नंगल इकाई के प्रधान विकास बग्गा की हत्या के मामले में वांछित भगोड़े मुकुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। लुधियाना इनकाउंटर इंटेलिजेंस और लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

➡️ Video: नंगल-मैहतपुर से दुःखद खबर, 11 लोगो के साथ इनोवा गाड़ी पानी मे बह गई।

इस केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA द्वारा की जा रही है। यह गिरफ्तारी शानदार टीम वर्क और वैज्ञानिक जांच, जिसमें वित्तीय लीड और खुफिया जानकारी शामिल थी के नतीजे के रूप में हुई है। गोंडा और यू.पी. से 2 संदिग्ध इस मामले में वांछित थे, जिनकी जांच एन.आई.ए. अपने स्तर पर कर रही है।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में संयुक्त छापेमारी के परिणामस्वरूप यह गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है कि नंगल की रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद नंगल इकाई के प्रधान बग्गा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था।