चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Dr. Sukhwinder Sukhi Joins AAP) अकाली दल को इस वक्त बड़ा झटका लगा है। बंगा से विधायक डाॅ. सुखविंदर सुखी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सीएम भगवंत की मौजूदगी में वह शामिल हुए हैं.
➡️ पंजाब में नशों की मुहिम ने श्री आनंदपुर साहिब में दम तोड़ा देखें Video इस लाइन को Click करें।
डॉ सुखविंदर सुखी ने जालंधर के उपचुनाव में अकाली दल से चुनाव लड़ा था. अकाली दल के पास सिर्फ 3 विधायक थे. सुखविंदर सुखी के आप में जाने के बाद अकाली दल के पास सिर्फ 2 विधायक बचे हैं.
सुखी ने कहा वह जब जब मुख्यमंत्री के पास काम के लिए गए उन्होंने उनका काम बिना किसी भेदभाव के किया। अब मसला इलाके के विकास का है वह उन्हें आप मे मान सम्मान मिला है तो वह अकाली दल छोड़ कर आम आदमी पार्टी को जॉइन कर रहे है।
















