गोवा । राजवीर दीक्षित
(Three Arrested in Goa for Extortion of Tourist: Two Women and a Local Man) गोवा के पोरवोरिम में पंजाब के एक पर्यटक से पैसे ऐंठने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने आरोपियों की पहचान मुंबई निवासी बबीता रमेश उपाध्याय, पश्चिम बंगाल निवासी सुतापा बनर्जी और स्थानीय निवासी दीपक सालगांवकर के रूप में की।
➡️ देखें Video: नंगल ‘फ्लाईओवर’ पर हुआ हादसा, ड्राइवर भूल गया था रास्ता: श्रद्धालुयों से भरा सवारी टेम्पू पलटा, सिविल अस्पताल पहुंचाए गए।
उन्होंने बताया, ‘‘तीनों को सागर अंसारी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिसने आरोप लगाया है कि उसे और उसके दोस्त को 30 अगस्त को आरोपियों के बैंक खातों में 20,000 रुपये हस्तांतरित करने के लिए मजबूर किया गया था।
हमने कलंगुट में सलगांवकर द्वारा इस्तेमाल की गई कार का पीछा किया और बाद में अंजुना से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।’’
अधिकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं देह व्यापार गिरोह की सदस्य के तौर पर अंसारी से मिलीं और फिर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए उससे पैसे ऐंठे।