पंजाब पुलिस के दो थानेदारों के शव मिलने पर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस, फारेंसिक टीम भी पहुंची

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Punjab Police Launches Murder and Suicide Probe Following Officers’ Deaths) इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है।  जालंधर के आदमपुर रेलवे स्टेशन के निकट पंजाब पुलिस के दो थानेदारों के शव बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों थानेदारों ने जहरीली वस्तु निगल कर जान दी है। जानकारी के मुताबिक दोनों एएसआई जीवनलाल और प्रीतम दास कपूरथला में थे।

➡️ अमर शहीद लाला लाजपत राय की बेअदबी को लेकर पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने सख्त तेवर दिखाए, शिलान्यासों के आगे से अलमारी व कागज हटवाए।

स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने बताया कि रात वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। वह अपने कमरे से बाहर निकले ही थे कि खुर्दपुर स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया।

➡️ भक्ति में शक्ति देखनी है तो इस Video में देखें। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

जब पास जाकर देखा तो वह दो लोगों के शव थे। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी आदमपुर पुलिस को दी गई।

थाना आदमपुर और जीआरपी पुलिस की टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंचीं। देर रात ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

जालंधर कोर्ट में पेशी पर लेकर आए थे दो आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के एएसआई प्रीतम सिंह और जीवन लाल चोरी के दो आरोपियों को पेशी के लिए सोमवार को दोपहर जालंधर लेकर आए थे। कपूरथला पुलिस द्वारा अमनदीप सिंह और देव कुमार को अपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

दोनों को दोपहर के वक्त कोर्ट में पेश कर दिया जा चुका था। जिसके बाद एक आरोपी को जालंधर देहात पुलिस के थाना आदमपुर में छोडऩा था।

वहीं, दूसरे नाबालिग आरोपी को लेकर दोनों एएसआई होशियारपुर के जूविनाइल होम छोडऩे के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था।

जब शाम के वक्त दोनों एएसआई नाबालिग को लेकर होशियारपुर की ओर निकले तो दोनों रास्ते में कहीं लापता हो गए। दोनों एएसआई के अधिकारी उन्हें फोन कर रहे थे, मगर कुछ हाथ नहीं लगा।

बता दें कि अभी थाना जीआरपी की पुलिस जांच कर ही रही थी कि दोनों के जेब से पंजाब पुलिस का आई कार्ड मिल गया। जिससे पता चला कि उक्त दोनों मरने वाले पुलिसकर्मी हैं।

जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी जालंधर देहात पुलिस और होशियारपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई।

मामले में हत्या और सुसाइड एंगल पर जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि उक्त दोनों पुलिस मुलाजिमों द्वारा जहर निगला गया है।

मगर फिलहाल किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।