चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Speaker Kuldeep Singh Sandhwan Steps In: Notices Issued to Teachers After MLA’s Snub) पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो से विधायक अमलोक सिंह काे एक सरकारी स्कूल में सम्मान न मिलने का मामला सामने आया है। स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने न तो उन्हें रिसीव किया और न ही वह अपने कमरों से बाहर आए।
इसके बाद यह मामला विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के पास पहुंचा है। स्पीकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीचरों को नोटिस जारी जवाब देने के लिए तलब किया है। स्पीकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंधी आदेश जारी किए हैं।
➡️ Video: चीफ इंजीनियर CP सिंह की कोठी के आगे सड़क दुर्घटना में 3 घायल, 1 गंभीर, गाड़ी चालक फरार।
यह हुआ था सारा मामला
विधायक अमलोक सिंह की तरफ से 17 सितंबर को गोदारा में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल की चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान स्कूल हेड टीचर हरविंदर सिंह गैर हाजिर थे। जबकि परमजीत कौर, गीता रानी और कुलविदंर कौर स्टाफ ड्यूटी पर हाजिर थी। विधायक का आरोप था कि स्कूल चेकिंग के दौरान टीचर बाहर नहीं आए। उन्हें रिसीव तक नहीं किया गया। फिर विधायक की तरफ से स्पीकर को पत्र लिखकर सूचित किया गया । इसके बाद स्पीकर ने उक्त टीचरों को अपने विधानसभा स्थित दफ्तर में बुलाया था।
पहले सीनियर अधिकारियों की आती थी शिकायतें
यह इस तरह का पहला मामला है। इससे पहले टीचरों के ऐसे केस नहीं आए। हालांकि पहले इस तरह के मामले सामने आते रहते रहे है कि जब सीनियर अधिकारियों द्वारा विधायकों को बनता मान सम्मान नहीं दिया जाता था। कई बार सीनियर अधिकारियों को विधानसभा में तलब तक किया गया।