नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Harmit Kaur Dhillon Joins Trump’s Cabinet as Assistant Attorney General) नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में भारतीय मूल के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब ट्रंप ने अपनी नई कैबिनेट में एक और भारतीय को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वकील हरमीत कौर ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में एक पोस्ट भी लिखी, उन्होंने कहा, ‘मुझे हरमीत कौर ढिल्लों को अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए खुशी हो रही है।
अपने पूरे करियर के दौरान, हरमीत लगातार हमारे प्रतिष्ठित नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए खड़ी हुई हैं। हरमीत अमेरिका के शीर्ष वकीलों में से एक हैं। वह डार्टमाउथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया लॉ स्कूल से स्नातक हैं।
➡️ Video: वृंदावन में प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हरमीत सिख समुदाय की एक सम्मानित सदस्य हैं। न्याय विभाग में हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की अथक रक्षक होंगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और सख्ती से लागू करेंगी।
इसके बाद वकील हरमीत कौर ढिल्लों की प्रतिक्रिया भी सामने आई, उन्होंने जवाब दिया, मुझे नामित होने और ट्रंप की अटॉर्नी जनरल-इलेक्ट पाम बॉन्डी के नेतृत्व में वकीलों की एक अद्भुत टीम का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।
ट्रंप की कैबिनेट में चौथे भारतीय की एंट्री
आपको बता दें कि हरमीत ढिल्लों का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। जब वह छोटी थीं, तब उनके माता-पिता अमेरिका चले गए थे। हरमीत के. ढिल्लों ट्रंप 2.0 कैबिनेट में नामित होने वाली भारतीय मूल की चौथी व्यक्ति हैं।
ट्रंप 2.0 कैबिनेट में पहले तीन लोगों में काश पटेल, तुलसी गबार्ड और गुजराती मूल के 44 वर्षीय ट्रंप के वफादार विवेक रामास्वामी शामिल हैं, जो अपनी हिंदू विरासत से मजबूत संबंधों के लिए जाने जाते हैं।