मान सरकार जल्द देगी मेडिकल कालेजों की सौगात, मानसा में सीएम मान ने किया अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों संग की बातचीत

मानसा । राजवीर दीक्षित

( To Open New Medical Colleges in Sangrur, Kapurthala, and Hoshiarpur: A Boost for Healthcare Education) पंजाब के संगरूर, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज की खोला जाएगा। यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदान की। उन्होंने आज बुढलाडा के सिविल अस्पताल और आईटीआई का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटीआई बिल्डिंग खंडहर बन चुकी है, जिसकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। अस्पताल में सुविधाओं लोगों को अच्छी मिल रही है।

बुढलाड़ा के अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि, बुढलाडा की आईटीआई खंडर बन चुकी है। जहां करीब 600 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन इसकी हालत बहुत नाजुक है।

➡️ Video: हाथ मे सविधान पकड़ संसद में गर्म हो गए अनुराग ठाकुर।

जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द ही इसकी हालत सुधारने के लिए कहा है और इसके लिए रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजने के लिए भी कहा है।

उन्होंने कहा कि बुढलाडा के अस्पताल में सुविधाएं अच्छी है और दवाइयां भी फ्री मिल रही है और डॉक्टर भी बढ़िया सेवाएं दे रहे हैं।

➡️ Video: मुसीबतें तो आती रहेंगी, लेकिन साला झुकने का नही: दिलजीत दोसांझ

उन्होंने कहा कि आज मरीज से भी उनके द्वारा बातचीत की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, बुढलाडा और संगरूर की अनाज मंडी को शहर से बाहर ले जाने के लिए भी सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।

वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और कपूरथला में भी मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जहां विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करेंगे।