चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Patiala’s Kila Mubarak to Welcome Punjab’s First Boutique Hotel: A New Destination for Dream Weddings) पंजाब की भगवंत मान सरकार रंगला पंजाब बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। पंजाब में खुलेगा पहला Boutique Hotel, पटियाला के किला मुबारक में बना होटल लोहड़ी के बाद लोगों को समर्पित किया जाएगा। किला मुबारक में खुलने वाला होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंदीदा जगह बनेगा।
➡️ Video: मुसीबतें तो आती रहेंगी, लेकिन साला झुकने का नही: दिलजीत दोसांझ
पंजाब कैबिनेट ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को मनाने के कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।
➡️ Video: गौ रक्षा दल ने किया प्रदर्शन। डिप्टी कमिश्नर को दिया मांग पत्र।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विभाग को रणजीत सागर बांध, शाहपुरी कंडी बांध और राज्य के कंडी क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने को कहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी फरवरी माह में रंगला पंजाब उत्सव मनाने को भी मंजूरी दे दी है।