चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Farmers’ Stir Enters 309th Day: Shambhu Border Standoff Continues) पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे 22 दिन बीत चुके हैं। आज उनका 23वां दिन है।
शंभू बॉर्डर पर दिल्ली आंदोलन 2.0 के तहत किसानों का धरना 309वें दिन भी जारी है। 13 फरवरी से किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पॉइंट पर डेरा डाले हुए हैं।
➡️ Video: दिल को दहला देने वाली खबर, दो बेटों के बाद जीवन का सहारा पोते ने भी दम तोड़ा।
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन होगा। पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे ट्रेनें रोकी जाएंगी।
किसान दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक 48 जगहों पर पटरियों पर बैठेंगे। अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर जिलों में अधिकतर जगहों पर किसान ट्रैक जाम करेंगे। किसान नेता सरवन पंधेर ने 14 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।
किसान इन जगहों पर रोकेंगे ट्रेनें
- मोगा में जीतवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
- फरीदकोट में फरीदकोट स्टेशन
- गुरदासपुर में कादियां, फतेहगढ़ चूडिय़ां, बटाला प्लेटफॉर्म
- जालंधर में लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिलवां
- थानकोट में परमानंद प्लेटफॉर्म
- होशियारपुर में टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला और माहिलपुर
- फिरोजपुर में मक्खू, मल्लां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंक वाली, जगराओं
- लुधियाना में साहनेवाल
- रेलवे स्टेशन पटियाला, पटियाला में शंभू स्टेशन
- मोहाली में रेलवे स्टेशन 11 फेज मोहाली
- संगरूर में सुनाम
- मलेरकोटला में अहमदगढ़
- मानसा में मानसा मेन, बरेटा
- रूप नगर में रेलवे स्टेशन रूप नगर
- अमृतसर में देवीदासपुरा, ब्यास, पंढेर कलां, काठू नांगल रामदास, जहांगीर, झंडे
- फाजिल्का में रेलवे स्टेशन
- तरनतारन में पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
- नवांशहर में बेहराम
- बठिंडा में रामपुरा
- कपूरथला में हमीरा, सुल्तानपुर, लोधी और फगवाड़ा
- मुक्तसर में मलोट