“कभी आकर मुझसे मिलो” – पीएम मोदी और दिग्गज कांग्रेसी नेता की बातचीत का वीडियो वायरल, सियासी हलचल तेज

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Come and Meet Me Sometime” – Video of PM Modi’s Conversation with Senior Congress Leader Goes Viral) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। लेकिन हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान दोनों नेताओं की अनौपचारिक बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

यह वीडियो 5 फरवरी को दिल्ली में पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन का है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। वीडियो में पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में चलते हुए मेहमानों का अभिवादन कर रहे हैं। इसी दौरान वे भूपेंद्र हुड्डा को देखकर रुकते हैं और उनसे बातचीत करते हैं।

मोदी और हुड्डा के बीच हुई बातचीत:
पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए हुड्डा से कहा – “हुड्डा साहब… वाह ! आजकल कहां रहते हो ?”
इस पर हुड्डा ने हाथ जोड़कर जवाब दिया – “नमस्ते सर, मैं ठीक हूं।”
मोदी ने आगे पूछा – “सब बढ़िया है न? कभी मिलो तो आओ।”

इसके बाद पीएम मोदी ने दीपेंद्र हुड्डा को देखकर उन्हें भी संबोधित किया और कहा – “अरे, जूनियर हुड्डा यहां खड़े हैं। कैसे हो आप?”
दीपेंद्र ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया तो मोदी बोले – “कल आपकी बहुत याद आई।” इस पर दीपेंद्र ने भी सहमति जताई और कहा – “हां सर, याद आ गया।”

विपक्षी खेमे में हलचल – क्या हुड्डा बीजेपी में जाएंगे?
इस वीडियो के वायरल होते ही सियासी अटकलें तेज हो गईं। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे हरियाणा की राजनीति में संभावित बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं। हुड्डा के आलोचक कह रहे हैं कि यह बातचीत पार्टी बदलने की भूमिका तैयार कर सकती है।

दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद वायरल हुए इस वीडियो को लेकर कांग्रेस समर्थकों में भी चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, हुड्डा समर्थकों का कहना है कि यह केवल दो वरिष्ठ नेताओं की सामान्य बातचीत थी और इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

अब सवाल यह है – क्या भूपेंद्र हुड्डा वाकई कांग्रेस छोड़ सकते हैं? या यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात थी? राजनीतिक गलियारों में इस वीडियो को लेकर चर्चाएं अभी और तेज होने वाली हैं।