पंजाब की तहसीलों में सीसीटीवी लगे 180, चालू सिर्फ 3.., आईएएस अनुराग वर्मा ने सभी डीसी को दिए यह सख्त आदेश

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(CCTV Cameras in Tehsils: A Transparency Initiative or Just for Show?) राज्य की तहसीलों में पब्लिक की परेशानियां दूर करने तथा सरकारी कामों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इंस्टाल किए गए सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए हैं।

पिछले समय में सभी तहसीलों के कार्यालय और बाहर इंस्टाल किए गए 180 कैमरों में से सिर्फ तीन कैमरे ही चलते पाए गए हैं।

बाकी सभी कैमरे बंद होने पर अडिशनल स्पेशल सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा एक बार फिर सभी जिलों के डीसी को सख्त आदेश जारी किए हैं।

➡️ Video: स्कूटर खड़ी कर नहर में कूद गई महिला हेमलता, BBMB की कर्मचारी थी। जाने सारी जानकारी।

तहसीलों में पारदर्शिता के उद्देश्य से लगाए सीसीटीवी
आदेश में अडिशनल स्पेशल सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने कहा कि ये कैमरे लगाने का उद्देश्य यह है कि जिला के डीसी अपने कार्यालय में बैठ कर चैक कर सकें कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने कार्यालय में सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं और डीसी ये भी चैक कर सकें कि पब्लिक को रजिस्ट्री करवाने के समय कोई परेशानी तो नहीं आ रही।

एडिशनल स्पेशल सेक्रेटरी और फाइनांस कमिश्नर अनुराग वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का एक उद्देश्य ये भी है कि रजिस्ट्री करवाने के काम में पारदर्शिता लाना है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सीसीटीवी लगे 180, चालू सिर्फ 3
एडिशनल स्पेशल सेक्रेटरी ने आदेश में कहा कि पिछले हफ्ते जांच में पाया गया है कि जिन 180 तहसीलदारों, संयुक्त सब-रजिस्ट्रार के कार्यालयों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, उनमें से सिर्फ 3 कैमरे ही चल रहे हैं। ये बिल्कुल संतोषजनक नहीं है।

वित्त सचिव ने आदेश दिए हैं कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 31 जनवरी 2025 तक अपने जिलों को सभी सब रजिस्ट्रार के कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे चलाए जाएं।

आदेश में बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल करने वाली कंपनी प्रूटैक सल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाए गए हैं। अगर किसी जगह कोई परेशानी आती है तो कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क किया जा सकता है।

डीसी अपने मोबाइल, कंप्यूटर में चलाएं सीसीटीवी का एक्सेस
आदेश में बताया गया है कि ये सीसीटीवी कैमरे आईपी एडरेस पर आधारित हैं। इसलिए सभी अधिकारी अपने कंप्टूर, मोबाइल पर अपने जिला के हर तहसीलदार, नायब तहसीलदार के सीसीटीवी कैमरों का लिंक लोड कर लिया जाए, ताकि डीसी किसी भी समय अपने मोबाइल में तहसीलदार के कार्यालय और बाहर की जानकारी हासिल कर सके।
स्पेशल सेक्रेटरी ने आदेश दिए हैं कि सभी डीसी रोजाना अपने जिला के कुछ रजिस्ट्रार कार्यालयों की सीसीटीवी की लाइव फुटेज के जरिए अकस्मात चैकिंग करें। आदेश में कहा है कि इन सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग हेड क्वार्टर पर तैनात अधिकारियों की तरफ से भी की जाएगी।