नंगल । राजवीर दीक्षित
(Woman Fights Off Armed Attackers in Broad Daylight) पंजाब के नंगल के निक्कू नंगल गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दिनदहाड़े दर्जनभर हथियारबंद युवकों ने विजय कुमार के परिवार पर हमला कर दिया। हमलावर तेजधार तलवारों और अन्य हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे।
➡️ सरेआम बदमाशी, 12 नौजवान हथियारो के साथ पहुंच गए हमला करने, महिला की हिम्मत से 3 दबोच लिया गया।
हमले के दौरान विजय कुमार की पत्नी बबिता ने साहस का परिचय देते हुए हमलावरों का सामना किया और शोर मचाया। इसके चलते आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तीन हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि नौ अन्य फरार होने में कामयाब रहे।
सूचना मिलने पर थानामुखी राहुल शर्मा ने पुलिस बल भेजकर तीनों पकड़े गए युवकों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। घटना के दौरान बबिता के साहस की वजह से उनके दोनों बच्चे साहिल और छवि सुरक्षित बच गए।
➡️ खूंखार तेंदुआ जंगल से नंगल के रिहाशी इलाके में पहुंचा, कुत्तों के साथ जोरदार टकराव, CCTV में कैद हुई घटना, देखें।
गांव के लोगों की एकजुटता और सतर्कता के कारण तीन हमलावरों को काबू किया जा सका। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। थानामुखी राहुल शर्मा ने आश्वासन दिया है कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।