रुपए व डॉलर की तरह सऊदी अरब की करेंसी का भी होगा अपना ‘चिन्ह’ वैश्विक मंच पर नई उड़ान।

दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Saudi Riyal Gets Its Official Currency Symbol) सऊदी अरब ने अपनी राष्ट्रीय मुद्रा रियाल के लिए आधिकारिक प्रतीक को मंजूरी दे दी है, जिससे अब यह भी रुपये और डॉलर की तरह अपनी विशेष पहचान रखेगा। किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने इस महत्वपूर्ण फैसले पर हस्ताक्षर किए, जिससे सऊदी की वित्तीय स्थिति और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलेगी। इस नए प्रतीक के आने से सऊदी अरब की आर्थिक पहचान वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी।