ऊना। राजवीर दीक्षित
(Late-Night Petrol Pump Robbery in Una: ₹60,000 Looted)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में टाहलीवाल-संतोखगढ़ रोड स्थित जियो पेट्रोल पंप पर देर रात लूटपाट की घटना हुई। दो अज्ञात बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर 60 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला किया और कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।