“तेरा केस रफ़ा-दफ़ा करवा देंगे…” कहकर पुलिस अधिकारी बन ठगने निकले दो आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना। राजवीर दीक्षित
(Fake Cops Caught: Scam to Settle Police Case for ₹2 Lakh Exposed)पंजाब में ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग नए-नए हथकंडे अपनाकर मासूम नागरिकों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला लुधियाना से सामने आया है, जहां दो ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला से उसके केस को रफ़ा-दफ़ा कराने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पीड़िता भावना, निवासी दीप नगर, लुधियाना की शिकायत पर थाना रावलपिंडी पुलिस ने दोनों आरोपियों दमनप्रीत सिंह और मनजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को ठगने की फिराक में थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि उन्होंने इसी तरह और भी लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

CM नायब सैनी के काफिले में घुस गया यह सरदार युवक ने कर दिया बवाल।

फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया है कि ठग किस तरह कानून और जनता दोनों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।