बेंगलुरु । राजवीर दीक्षित
(Famous Actress Arrested for Gold Smuggling, ₹17 Crore Seized)कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राणिया राव एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट में फंस गई हैं। हाल ही में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलो सोने की तस्करी के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। अब बेंगलुरु स्थित उनके घर पर छापेमारी में 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने जब्त किए गए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बड़ा खुलासा: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ा था तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की जांच में सामने आया कि राणिया बीते 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं। अधिकारियों को शक था कि वह दुबई से सोने की तस्करी कर रही थीं।
रविवार शाम जब वह दुबई से बेंगलुरु पहुंचीं, तो पुलिस कांस्टेबल बसवराज पहले से उनकी मदद के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद था। उन्होंने सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की, लेकिन DRI की टीम पहले से सतर्क थी और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
🟨🟨🟨 प्रदेश के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, CM मान ने दी सख्त चेतावनी – अब ट्रैफिक नियम तोड़ना मुश्किल
कौन हैं राणिया राव?
राणिया राव, कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डायरेक्टर जनरल IPS रामचंद्र राव की गोद ली हुई बेटी हैं। उनकी लगातार दुबई यात्राओं और कोई वैध व्यवसायिक कारण न होने से अधिकारियों को उन पर शक हुआ। जांच में सामने आया कि वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए पुलिस की मदद लेती थीं।
अब क्या होगा आगे?
DRI ने राणिया राव और कांस्टेबल बसवराज दोनों को हिरासत में लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। क्या यह सिर्फ एक तस्करी का मामला है या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क छिपा है?