पत्नी के नाम पर करें निवेश, 2 साल में पाएं गारंटीड ₹16,000 का मुनाफा

दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Invest ₹1 Lakh in Wife’s Name, Get ₹16,000 Guaranteed Interest)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2023 में महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना शुरू की थी। इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) है, जिसके तहत देश की किसी भी महिला का खाता खोला जा सकता है। इस योजना में 7.5% का उच्च ब्याज दर दिया जा रहा है, जो अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है।

2 साल में मैच्योरिटी, अधिकतम निवेश ₹2 लाख

इस योजना में एकमुश्त राशि जमा की जाती है और यह 2 वर्षों में परिपक्व हो जाती है। MSSC के तहत अधिकतम ₹2 लाख का निवेश किया जा सकता है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

₹1 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹16,022 का ब्याज

देश के किसी भी बैंक या डाकघर में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोला जा सकता है। हालांकि, यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है—पुरुष इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते, लेकिन वे अपनी मां, बहन या पत्नी के नाम पर खाता खोल सकते हैं।

यदि आप अपनी पत्नी के नाम पर MSSC खाता खोलते हैं और ₹1,00,000 जमा करते हैं, तो योजना की अवधि समाप्त होने पर ₹1,16,022 मिलेंगे, जिसमें ₹16,022 का गारंटीड ब्याज शामिल होगा।

🟨🟨🟨 पंजाब कांग्रेस में बड़े बदलाव की आहट, हाईकमान की रिपोर्ट से हड़कंप

निवेश की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2025

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र सरकारी गारंटी वाली योजना है, जिसमें निश्चित ब्याज दर मिलती है। इस योजना में निवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई है। 1 अप्रैल 2025 के बाद इस योजना में निवेश नहीं किया जा सकेगा।

हालांकि, सरकार से इस योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी, लेकिन 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी समय-सीमा बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया। इसलिए यह योजना 31 मार्च 2025 को बैंकों और डाकघरों के बंद होते ही समाप्त हो जाएगी।