चंडीगढ़ ।राजवीर दीक्षित
(Sonia Mann Supports Sunanda Sharma: ‘You Are Not Alone)पंजाबी संगीत जगत की मशहूर गायिका सुंनदा शर्मा के समर्थन में अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से भी आवाज़ उठने लगी है। ‘आप’ नेता और अदाकारा सोनिया मान ने सोशल मीडिया के जरिए सुंनदा शर्मा को हिम्मत दी और उनके साथ मजबूती से खड़े होने का वादा किया।
सोनिया मान ने लिखा कि सुंनदा शर्मा ने पंजाबी संगीत को अपनी आत्मा और दिल दिया है। उनके गानों ने लाखों लोगों को मुस्कान और भावनाओं से जोड़ा है। लेकिन एक कलाकार, जिसने अपनी कला से सभी को खुशी दी, वह खुद मुश्किल समय से गुजर रही है, जो बेहद दुखद है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
उन्होंने सुंनदा को दिलासा देते हुए कहा, “तुम अकेली नहीं हो। तुम्हारे चाहने वाले, तुम्हारा पंजाब और हम सब तुम्हारे साथ खड़े हैं।”
इसके साथ ही सोनिया मान ने यह लड़ाई केवल सुंनदा तक सीमित न रखते हुए इसे हर उस कलाकार की आवाज बताया जो शोषण का शिकार होता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह न्याय की लड़ाई है और हर उस कलाकार को इंसाफ मिलना चाहिए जो अन्याय का सामना कर रहा है।
सुंनदा शर्मा को लेकर इंडस्ट्री में उठी यह आवाज़ अब एक बड़ा मुद्दा बनती दिख रही है। देखते हैं कि आगे यह मामला किस दिशा में जाता है।