श्री कीरतपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Grand Hola Mohalla Celebrations at Kiratpur Sahib)श्री कीरतपुर साहिब में होला-महल्ला महोत्सव की धूम मची हुई है। खालसा पंथ की चढ़ती कला का प्रतीक यह राष्ट्रीय छह दिवसीय त्योहार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेका।
गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब, गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ताजी, गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा बिबाणगढ़ साहिब, गुरुद्वारा सीस महल साहिब, दरगाह पीर बाबा बुढ्ढन शाह जी और डेरा बाबा श्री चंद जी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़ और मेले की रौनक
श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, ट्रकों, बसों, कारों और मोटरसाइकिलों पर केसरी और नीले रंग के झंडे लगाकर दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले में लगी दुकानों से खरीदारी भी की।
गांव बरूवाल स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में लंगर सेवा का आयोजन हुआ, जिसमें संगतों को देशी घी से बने पकवान और प्रशाद परोसा गया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं के लिए विश्राम, भोजन और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ताजी में धार्मिक दीवान सजाए गए, जहां संगतें बैठकर सिख इतिहास की वारें और कथा सुन रही हैं।
🟨🟨🟨 होला महल्ला के दौरान अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा, फायर ब्रिगेड और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं।
11वें वार्षिक लंगर का आयोजन
श्री कीरतपुर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब के बीच मुख्य मार्ग पर पिंड भटौली में 11वां वार्षिक लंगर लगाया गया, जहां श्रद्धालुओं को निरंतर सेवा दी जा रही है।
होला-महल्ला का यह धार्मिक मेला श्रद्धा, सेवा और खालसा परंपराओं की अद्भुत झलक पेश कर रहा है।