युवकों ने घेर ली बस : HRTC बस चालक के साथ मारपीट, बस में तोड़फोड़,जाने सारी जानकारी।

द टारगेट न्यूज टीम
(HRTC Bus Attacked in Dehradun, Driver Assaulted by Youths)देहरादून में कुछ युवकों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस को जबरन रोककर उसके चालक के साथ मारपीट करने और बस में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे तेलपुर इलाके में हुई, जब हरिद्वार से लौट रही धर्मपुर डिपो की बस को 8-10 युवकों ने रोक लिया और चालक पर हमला कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हमले की वजह और घटना का विवरण

हमलावरों का आरोप था कि देहरादून में ट्रैफिक सिग्नल पर उनकी बस को HRTC बस ने टक्कर मारी थी। हालांकि, वे इस दावे का कोई प्रमाण नहीं दे सके। गुस्साए युवकों ने बस चालक रमेश चंद के साथ बदसलूकी की, उनके कपड़े फाड़ दिए और डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए। घटना के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी, जिससे दहशत का माहौल बन गया।

पंजाबियों ने हिमाचल में आकर की मार पिटाई, बन गया विवाद।

पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने बस को थाने ले जाकर जांच शुरू की और यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य तक भेजा। वहीं, बस चालक ने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

🟨🟨🟨 FASTag नियम: 1 अप्रैल से बड़े बदलाव, जानें किन वाहनों को मिलेगी छूट

वीडियो वायरल, प्रशासन से जवाब की उम्मीद

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए प्रयासरत है। सवाल यह उठता है कि सार्वजनिक परिवहन और चालकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाएगा?