5 नए पुलों से जुड़ेगा विकास,बदलेगी श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा की तस्वीर: हरजोत सिंह बैंस।

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Bridges Worth ₹87.75 Cr to Boost Connectivity in Anandpur Sahib: Bains)पंजाब सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब हलके को बुनियादी ढांचे की दृष्टि से बड़ी सौगात दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने क्षेत्र में कुल 87.75 करोड़ रुपये की लागत से पुलों के निर्माण की घोषणा की है। इनमें भाखड़ा नहर पर पांच नए पुलों का निर्माण और स्वां नदी पर एलगरा पुल की 17.56 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत शामिल है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बैंस ने बताया कि ये परियोजनाएं क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ सैकड़ों गांवों को जोड़ेंगी और स्थानीय निवासियों के लिए नए आर्थिक अवसर भी पैदा करेंगी। पुलों की मदद से होला मोहल्ला जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान भी आवागमन आसान होगा।

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।

इस योजना में कलितरां, बेला ध्यानी, पलासी सहित 200 से अधिक गांवों को लाभ होगा। वहीं, रोपड़ और होशियारपुर जिलों को जोड़ने वाला नया पुल हिमाचल से संपर्क को भी मजबूत बनाएगा।
राज्य सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो 30 अप्रैल 2025 तक चलेगी। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Video देखें: दियोटसिद्ध मंदिर में नोटों की बरसात करने वाला बाबा पहुंचा,माता चिंतपूर्णी मंदिर दरबार।